Header Ads

test

खेत में आग लगाने से होते है ये बडे नुकसान। जरुरी खबर। farmers news



जरूरी खबर, farmers news,  jaruri khabar

जरुरी खबर। farmers news ।

भारत कृषि प्रधान देश है ग्रामीण क्षेत्रों में निवास रत अधिकांश लोग खेती पर आधारित रहते हैं। देखने में आ रहा है कि लगातार खेती करना घाटे का सौदा साबित होता जा रहा है । अनुभवी बताते हैं कि पहले खेतों में देसी खाद का ज्यादा से ज्यादा उपयोग होता था जिससे अच्छी फसल की पैदावार होती थी परंतु बदलते वक्त के साथ लोग खेतों में कई-कई तरह की कीटनाशक का प्रयोग कर रहे हैं जिससे खेती की उर्वरता क्षमता कम हो रही है साथ ही साथ किसान कई छोटी-छोटी गलतियां करता है जिससे भी खेत की फसल पैदा करने की क्षमता कम हो रही है।जैसे किसान खेत मे कचरा(नरवाई) आदि में तथा
अपने खेत में गेंहू की फसल को काटने के बाद उस खेत में आग लगाते है तो किसान को हर तरह से नुकसान झेलना पड़ सकता है।

आपके लिए यह बहुत जरूरी खबर है कि खेत में आग लगाने से खेत की जैविक क्षमता कम होती है जिससे फसल को नुकसान होता है तथा खेत में मौजूद सूक्ष्म एंव लाभकारी जीव नष्ट हो जाते है।जो फसलों के लिए लाभकारी साबित होते है। वहीं आग के कारण खेत की उपरी सतह कठोर हो जाती है, जिससे वारिश का पानी जमीन के अंदर नही जा पाता है तथा उपरी सतह पर पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं।आग लगाने से निकलने वाला धुंआ पर्यावरण  को क्षति पहुंचता है। किसान को होता है वहुत फायदा अगर आप अपने खेत में आग न लगाये तो किसान को हर तरह से फ़ायदा का सौदा हो सकता है।जैसे उसी नरवाई से भूसा तैयार कर उसे वेंच कर मुनाफा कमा सकते हैं। तथा जिससे खेती की अन्य तरह की लागत को निकाला जा सके । तथा जो कि पशुओ के भोजन के रूप मे भी बहुत उपयोग किया जाता है। और अगर आप अपने खेत में रोटरवेटर जो कि कृषि यंत्र है जिससे आप अपने खेत की नरवाई को बारीक करा कर मिट्टी में मिला दे, जिससे वारिश होने के बाद खेत में दवी हुई नरवाई से खेत की जैविक संपदा में बृद्धि होगी।अब आया समझ मे की खेत मे आग लगाने से कितना नुकशान उठाना पड़ता है।
इसी तरह की  जरूरी खबर पाने के लिए आप हमारे साथ बने रहे साथ ही आप से निवेदन है कि इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें

No comments