Header Ads

test

बड़ी खबर -पकड़ा अवैध हथियार कारोबारी गिरोह, करेली पुलिस को बडी सफलता

Unauthorized weapon, tarareris, tarriris


mp breaking news, kareli police achievement, हथियार कारोबारी गिरोह

करेली (नरसिंगपुर)---  विगत कुछ दिनो से जिला नरसिंहपुर मे हो रहे अवैध हथियारो के कारोबार को लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डी.एस.भदौरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को सक्रियता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु विस्तृत निर्देश दिये थे । 
        
        थाना प्रभारी अरविन्द कुमार चौबे द्वारा एसडीओपी राकेश कुमार पेन्द्रो से उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर इस दिशा मे कार्यवाही हेतु  थाना प्रभारी अरविन्द कुमार चौबे के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया टीम मे उप निरीक्षक आर.एस झारिया, विजय द्विवेदी ,सहायक उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बघेल ,आरक्षक 394 कुलदीप सोमकुंवर , 427 राजेश बागरी ,280 महेन्द्र बसेडिया,424 सतेन्द्र बागरी  को शामिल किया गया । 
         दिनांक 02-03.08.18 को  कस्बा रात्री गस्त अपराध पतासाजी के दौरान  रेल्वे स्टेशन करेली के पास दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे पुलिस को अपनी तरफ आते देख कर भागने का प्रयास किये जिसे हमराही स्टाफ की मदद से घेरा बंदी कर रोका जाकर उसका नाम पता पुछने पर नीलेश पिता गणेश प्रसाद तिवारी 30 साल नि. इंदिरा कालोनी गाडरवारा एवं रंजीत पिता फूलचंद कहार उम्र 42 साल निवासी निरंजन वार्ड करेली का बताया जिनकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने से मौका पर ही सुझबूझ से तालाशी लेने पर नीलेश  तिवारी के पास एक देशी पिस्टल तथा दो कारतूस एवं रंजीत के पास एक देशी पिस्टल तथा एक कारतूस मिले जिनसे पूछताछ पर नीलेश तथा रंजीत ने बताये कि उन्होने ने करीब एक माह पहने पनारी के छोटू महाराज से पिस्टल खरीदे है जिसे अशीष श्रोती ,मिथलेथ कौरव , रवि बैष्णव , अर्पित नगरिया निवासी गाडरवारा तथा केशव महाराज निवासी बनखेडी को पिस्टल कारतूत बेचना बताये जो अशीष पिता कमलेश श्रोती उम्र 30 साल निवासी गाडरवारा के कब्जे से एक देशी पिस्टल दो कारतूस तथा मिथलेश पिता नरेन्द्र सिह कौरव उम्र 35 साल निवासी गाडरवारा  के कब्जे से दो देशी पिस्टल  दो कारतूस रवि वैष्णव पिता मुरलीधर उम्र 23 साल निवासी गाडरवारा के कब्जे से एक देशी पिस्टल दो कारतूस एवं अर्पित पिता राजेश नगरिया उम्र 25 साल निवासी गाडरवारा के कब्जे से एक देशी पिस्टल तथा दो कारतूस तथा केशव पिता जमुना प्रसाद वैष्णव उम्र 55 साल निवासी बनखेडी के कब्जा से एक देशी पिस्टल तथा एक कारतूस तथा नीलेश तिवारी द्वारा अपने घर मे छिपाकर रखा एक देशी पिस्टल तथा दो कारतूस इसी तरह रंजीत कहार द्वारा अपने घर पर छिपाकर रखा एक देशी पिस्टल तथा एक कारतूस जप्त कर सभी आरोपियो को धारा 25,27 आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार किया गया है उक्त सातो आरोपियो से कुल 10 पिस्टल (देशी माऊजर) एवं 15 नग जिन्दा कारतूस जप्त किये गये है । 
            इस प्रकरण मे विवेचना पर इन सभी देशी माऊजर का मुख्य स्पलाई कर्ता छोटू महाराज होना पाया गया है जो ग्राम पनारी थाना करेली का निवासी है तथा वर्तमान मे इन्दौर जैल मे होने की जानकारी लगी है । तथा पकडे गये आरोपियो से अन्य लोगो के पास भी अवैध हथियार होने की जानकारी लगी है तत्सबंध मे विवेचना की जा रही है । 
        उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अरविन्द कुमार चौबे उप निरीक्षक आर एस झारिया , विजय द्दिवेदी सहायक उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बघेल आरक्षक राजेश बागरी , कुलदीप सोमकुंवर , की सराहनीय भूमिका रही ।


No comments